अमेरिका (USA) के कैलिफोर्निया (California) में सोमवार को हुई गोलीबारी (Gun Firing) में नौ लोगो की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. पुलिस की मानें तो सैन फ्रांसिस्को से 30 मील दूर साउथ में हॉफ मून बे के निकट हाईवे (Highway) पर शूटिंग की गई जिसमें सात लोगों की मौत हुई जबकि आयोवा में डेस मोइनेस शहर के स्कूल में भी गोलीबारी में दो स्टूडेंट्स की मौत हुई और एक टीचर घायल है.
मालूम हो कि कैलिफोर्निया में दो दिनों के भीतर गोलीबारी की ये तीसरी घटना है. इससे पहले लॉस एंजिल्स के मोंटेरो पार्क में भी 22 जनवरी को फायरिंग हुई थी जिसमें दस लोग मारे गए थे.