ऑपरेशन 'विजिलेंट स्टॉर्म' से भड़के Kim Jong Un ने दागीं 23 मिसाइलें, क्या छिड़ेगी जंग?

Updated : Nov 04, 2022 22:41
|
Editorji News Desk

कोरिया (Korea) प्रायद्वीप पर फिर से तनाव बढ़ गया है. जहां एक तरफ दक्षिण कोरिया और अमेरिका संयुक्त सैन्य अभ्यास कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर उत्तर कोरिया लगातार मिसाइलें दाग रहा है. इसके बाद दोनों देशों के बीच जंग की आशंका जताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दक्षिण कोरिया का कहना है,"उत्तर कोरिया ने बुधवार को सात घंटों के भीतर कम से कम 23 बैलिस्टिक और दूसरी मिसाइलें लॉन्च की. इसके साथ ही पूर्वी सागर में तोप से करीब 100 गोले दागे."

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दक्षिण कोरिया के जेसीएस (जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ) ने कहा कि उत्तर कोरिया ने स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 6:51 बजे उत्तरी प्योंगान प्रांत से येलो सी  में चार शॉर्ट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइलें लॉन्च कीं. JCS ने  उत्तर कोरिया की ओर से तीन और शॉर्ट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइलों को डिटेक्ट किया है जिनमें से एक दक्षिण कोरिया के क्षेत्रीय जल के पास गिरी. कोरियाई देशों के विभाजन के बाद यह पहली बार है जब उत्तर कोरिया की ओर से दक्षिण में दागी गई मिसाइल ने एनएलएल (Northern Limit Line) को पार किया है. एनएलएल दक्षिण और उत्तर कोरिया के बीच पश्चिमी सागर (Yellow Sea) में एक विवादित समुद्री विभाजन रेखा है.

इस बीच दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया को एक औपचारिक चेतावनी संदेश भेजा है जिसमें किम जोंग उन की सेना से उकसावे वाली कार्रवाइयों को तत्काल बंद करने के लिए कहा गया है. किम जोंग उन की बौखलाहट के पीछे अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खास ऑपरेशन 'विजिलेंट स्टॉर्म' को वजह माना जा रहा है. वहीं सैन्य अभ्यास के लिए अमेरिका की आलोचना करते हुए उत्तर कोरिया दोनों देशों को 'भारी कीमत चुकाने' की धमकी दी है.

South KoreaamericaBallistic Missiles Military Exercise

Recommended For You

editorji | दुनिया

Britain Elections: 'बदलाव यहीं से शुरू होता है...' चुनाव में जीत के बाद Keir Starmer ने X पर किया खास पोस

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने Britain चुनाव में स्वीकार की हार, Keir Starmer को दी जीत की बधाई

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने ब्रिटेन के PM पद से इस्तीफे का किया ऐलान, क्या है बड़ी वजह?

editorji | दुनिया

Robot Commits Suicide: काम का बोझ नहीं झेल पाया रोबोट, कर लिया सुसाइड 

editorji | दुनिया

America ने करीब 5 लाख उल्लुओं को मारने का क्यों दिया आदेश, वजह क्या?