Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच 7 अक्टूबर से लगातार युद्ध जारी है. इस दौरान इजरायल की सेना गाजा पट्टी पर जमकर बमबारी कर रही है. युद्ध के मौजूदा हालात को देखते हुए अमेरिकी विदेश सचिव एंटनी ब्लिंकन शुक्रवार को इजराइल का दौरा करेंगे. उधर, अमेरिका ने मिडिल ईस्ट में 300 अतिरिक्त सैनिक भेजने का फैसला किया है.
अमेरिकी रक्षा विभाग यानी पेंटागन ने यह जानकारी साझा की है. इससे पहले इजरायल ने मंगलवार को गाजा पट्टी में भारी बमबारी की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इजरायल ने इलाके के सबसे बड़े शरणार्थी शिविर को निशाना बनाया, जिसमें कम से कम 50 लोग मारे गए हैं.
इजरायल और हमास की जंग को शुरू हुए 25 दिन हो गए हैं. इस युद्ध में अब तक दोनों ओर से लगभग 10,000 लोगों की मौत हो गई है. अकेले गाजा में ही 8,525 लोगों की मौत हुई है जिनमें 3,542 बच्चे हैं. इजरायली सेना उत्तरी हिस्से से गाजा में घुस रही है. दक्षिणी हिस्से में उसने टैंकों का जमावड़ा लगा रखा है. जबकि गाजा पर पूरब और पश्चिम से भी हमले किए जा रहे हैं.