अमेरिका (America) में बर्फीले तूफान (snow storm) ने कहर बरपाया है. इससे अब तक 34 (34 killed) से अधिक लोगों की मौत हो गयी है जबकि 20 लाख घरों की बत्ती गुल (many cities in the dark) हो गई है. तूफान की वजह से 5 हजार से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. सोमवार सुबह तक के लिए न्यूयॉर्क के इंटरनेशनल एयरपोर्ट (international airport)को बंद कर दिया गया है. वहीं बचाव के लिए जा रही दमकल की गाड़ियां बर्फबारी में फंस गयी हैं और लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है. न्यूयॉर्क समेत कई प्रमुख शहरों में तापमान गिरकर -47°C तक पहुंच गया है.
America: अमेरिका में बर्फीले तूफान और बारिश का कहर, 18 लोगों की मौत! अंधेरे में कई शहर
जानकारी के मुताबिक 6.5 करोड़ लोगों के घरों की बिजली गुल है. बिजली संयंत्रों को ठंडे मौसम में काम करने में दिक्कत हो रही है और 13 राज्यों के लोगों को बिजली बचाने के लिए कहा गया है. टेनेसी वैली अथॉरिटी ने स्थानीय बिजली कंपनियों को बिजली कटौती के निर्देश दिये हैं. ये टेनेसी और आसपास के 6 राज्यों के कुछ हिस्सों में एक करोड़ लोगों को बिजली देती है.