अमेरिका के टेक्सास (Texas) में शनिवार को यहूदियों के एक प्रार्थना-स्थल यानी सिनेगॉग (synagogue) में बंधक (hostage) बनाए गए सभी लोगों को छुड़ा लिया गया है. टेक्सास पुलिस, स्वाट स्क्वाड और FBI टीम ने ज्वाइंट एक्शन के तहत बंधकों को छुड़ाया और बंदूकधारी हमलावर को मार गिराया.
टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने बंधकों की रिहाई के बारे में जानकारी दी है. बंधक बनाने वाले शख्स ने पाकिस्तानी न्यूरो साइंटिस्ट (Pakistani) आफिया सिद्दीकी की रिहाई की मांग की थी. जो टेक्सास की फेडरल जेल में बंद हैं. आफिया पर अफगानिस्तान में अमेरिकी सैन्य अफसरों की हत्या की कोशिश और अल कायदा से संबंध रखने का आरोप है.
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, बंधक बनाने वाला शख्स खुद को आफिया सिद्दीकी का भाई बता रहा था. हालांकि, बाद में आफिया के भाई ने खुद सामने इस तरह की खबरों का खंडन किया.