विश्व बिरादरी में अपनी धाक जमाने की कोशिशों में लगे चीन (China) के पास 2035 तक 1500 परमाणु हथियारों (Nuclear Weapon) का जखीरा होगा जिसकी जानकारी अमेरिका ने दी. पेंटागन (Pentagon) की रिपोर्ट में किया गया कि मौजूदा दौर में चीन के परमाणु हथियारों की संख्या 400 के आंकड़े को पार कर गई है. रिपोर्ट के मुताबिक चीन लगातार अपनी न्यूक्लियर कैपेसिटी को बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है.
साल 2020 में अमेरिका ने अनुमान जताया था कि चीन के पास परमाणु हथियारों की संख्या 200 है लेकिन चाइना मिलिट्री पावर की रिपोर्ट के मुताबिक उसने एक दशक से भी कम समय में हथियारों की संख्या को दोगुना कर लिया है. मालूम हो कि तीनों क्षेत्रों जल, थल और वायु में परमाणु हथियार पर चीन का निवेश अमेरिका के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है. पेंटागन की रिपोर्ट के मुताबिक People's Liberation Army की कोशिश 2035 तक अपने राष्ट्रीय सुरक्षा और सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण पर जोर देने की है.