Corona Attack: अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Vice President Kamala Harris) कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाई गई हैं. उनके कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी अमेरिकी मीडिया से हवाले से आई है. कोविड टेस्ट की उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को क्वारंटाइन (Quartine) कर लिया है. डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. उपराष्ट्रपति कार्यालय ने जानकारी दी कि उनमें कोरोना के गंभीर लक्षण देखने को नहीं मिले हैं. वो उपराष्ट्रपति आवास से काम करना जारी रखेगी.
ये भी पढ़ें| Suicide Bombing in Karachi: बुर्काधारी महिला ने खुद को उड़ाया, 4 की मौत, टारगेट पर थे चीनी नागरिक
व्हाइट हाउस (White House) की ओर से जारी किए बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन हाल ही में कमला हैरिस के संपर्क में नहीं आए थे, इसीलिए वो सुरक्षित हैं. हालांकि अब एहतियात बरती जा रही है. व्हाइट हाउस ने उन सभी को टेस्ट कराने की सलाह दी है, जो पिछले कुछ दिनों में उपराष्ट्रपति से मिले हैं.