America News: अमेरिका के टेक्सास (Texas) प्रांत के सैन एंटोनियों (San Antonio) शहर में बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक ट्रैक्टर-ट्रेलर (tractor-trailer) में 46 प्रवासी मृत (dead body) मिले हैं. शवों से भरा ट्रैक्टर-ट्रेलर सैन एंटोनियो के दक्षिण पश्चिम में मिला है और 16 अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आशंका जताई जा रही है कि इन लोगों को ट्रक में भरकर साउथ टेक्सास भेजा जा रहा था.
बताया जा रहा है कि अधिक गर्मी से ट्रक के कंटेनर का तापमान बढ़ गया और लोग हीट स्ट्रोक (heatstroke) का शिकार हो गए. 18 पहियों वाले इस ट्रक के जरिए अवैध तौर पर बॉर्डर (border) पार कराया जा रहा था. सैन एंटोनियो शहर टेक्सास- मैक्सिको बॉर्डर से करीब 250 किमी दूर है.
यह भी पढ़ें: Ukraine में मौत का 'नंगा नाच', Russia ने हजार लोगों की भीड़ वाले शॉपिंग सेंटर पर दागी मिसाइलें
बता दें पिछले कुछ दशकों में मैक्सिको (Mexico) से अमेरिकी सीमा पार करने के प्रयास में मारे गए हजारों लोगों की घटना में यह सबसे घातक त्रासदी हो सकती है. 2017 में सैन एंटोनियो के वॉलमार्ट में खड़े एक ट्रक के अंदर फंसने से 10 प्रवासियों की मौत हो गई थी. 2003 में सैन एंटोनियो के दक्षिण-पूर्व में एक ट्रक में 19 प्रवासी मिले थे.