US Sexual Misconduct: अमेरिका में हाल ही में कम से कम 6 महिला टीचरों (Female teachers) को छात्रों के साथ जबरन यौन संबंध बनाने के आरोप में गिरफ्तार किा गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोप है कि महिला टीचरों ने छात्रों को डरा-धमका कर कई बार यौन संबंध बनाए.
ये भी पढ़ें: Jagadish Shettar: 'BJP से टिकट नहीं मिला फिर कांग्रेस में शामिल होने का मिला आमंत्रण तो थाम लिया हाथ'
मामले में दायर एक आपराधिक शिकायत के अनुसार, वुडलॉन एलीमेंट्री स्कूल की टीचर एलेन शेल ने 16 साल के दो लड़कों के साथ 3 बार सेक्स. अर्कांसस की हीथर हरे पर गुंडागर्दी और बच्चों के यौन शोषण का आरोप है. ओक्लाहोमा की एम्मा डेलाने हैनकॉक पर 15 साल के एक छात्रा के साथ संबंध बनाने का आरोप लगा है. आयोवा की क्रिस्टन गैंट और वर्जीनिया की एलीह खेरदमंद अन्य आरोपी शिक्षक हैं. वहीं जेवलिन कोच हन्ना मार्थ पर 17 साल के नाबालिग से यौन शोषण का आरोप है. 'फॉक्स न्यूज' के मुताबिक- सभी मामलों में पीड़ित नाबालिग हैं. ऐसे में सुनवाई कोर्ट बंद कमरे में करेगा.