USA Accident: लगभग 200 यात्रियों को ले जा रही एक अमेरिकी ट्रेन 28 जून को दक्षिणी कैलिफोर्निया में एक ट्रक (Truck) से टकराकर पटरी से उतर गई. एमट्रैक ट्रेन ने एक काउंटी वॉटर ट्रक को टक्कर मार दी, जिसकी वजह से ट्रेन की सात बोगियों में से तीन पटरी से उतर गईं.
हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल (injured) हो गया और ट्रेन में सवार कम से कम 14 यात्रियों को मामूली चोटें आईं. बता दें कि ये ट्रेन सिएटल से लॉस एंजिलिस जा रही थी.