Biden Skin Cancer Removed: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) के सीने से पिछले महीने हटाया गया स्किन का एक जख्म कैंसरयुक्त था. डॉक्टर ने बताया कि बाइडन के सीने में जिस जगह से घाव निकाला गया वह पूरी तरह ठीक हो गया है और राष्ट्रपति त्वचा की नियमित जांच कराते रहेंगे. उनकी छाती से जो घाव निकाला गया वे बेसिल कोशिकाएं (basil cells) थीं.
बेसिल कोशिकाएं कैंसर की सबसे आम और आसानी से ठीक होने वाली कोशिकाएं हैं. व्हाइट हाउस के डॉक्टर केविन ओ’कोनोर (White House doctor Kevin O'Connor) ने बताया कि ये अन्य कैंसर की तरह अधिक तेजी से फैलती नहीं हैं. लेकिन इनका आकार बड़ा हो सकता है, इसलिए इन्हें हटा दिया जाता है. यह कैंसर धूप के संपर्क में आने से फैलता है. बता दें बाइडन के बेटे ब्यू की 2015 में मस्तिष्क के कैंसर की वजह से मौत हो गयी थी.