USA: अमेरिका के संघीय अधिकारियों ने शनिवार को बोइंग 737-9 मैक्स विमान की उड़ानें तत्काल प्रभाव से रोकने के आदेश दिये हैं. यह आदेश अलास्का एयरलाइंस के एक विमान की उड़ान के दौरान एक खिड़की और मुख्य भाग का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के बाद जारी किया गया है.
बोइंग की इस श्रृंखला के हर विमान के आवश्यक निरीक्षण में चार से आठ घंटे लगेंगे और इसका असर दुनिया भर में लगभग 171 विमानों पर पड़ेगा.
अलास्का एयरलाइंस के विमान के शुक्रवार देर रात ओरेगॉन से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद उसकी एक खिड़की में छेद हो जाने की वजह से केबिन के भीतर हवा का दबाव कम हो गया। इसके अलावा, विमान के मुख्य भाग का कुछ हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया था।
विमान की आपात लैंडिंग करनी पड़ी जिसमें 174 यात्री और चालक दल के छह सदस्य मौजूद थे. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.