USA: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने मंगलवार को मैनहट्टन की एक अदालत (manhattan court) में पेशी के दौरान कारोबारी रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के 34 संगीन मामलों में खुद को निर्दोष बताया है. ट्रंप ने कोर्ट में कहा कि मेरे ऊपर लगे सभी 34 आरोप गलत हैं. मैं बिल्कुल निर्दोष हूं. उन्होंने कोर्ट में कहा कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि ये सब कुछ अमेरिका में हो रहा है. व्हाइट हाउस (White House) ने न्यूयॉर्क में हो रहे घटनाक्रम पर टिप्पणी करने से बचते हुए कहा कि यह कानूनी मामला है.
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ट्रंप को दी चेतावनी. जज ने कहा कि ऐसी बातें बोलने से बचें जिससे की माहौल बिगड़े. ट्रंप जज के सामने पेश होने के बाद कोर्ट परिसर से बाहर निकल गए.