USA: अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी (New York) में लिथियम आयन बैटरी से संचालित एक इलेक्ट्रिक बाइक (fire in electric bike) में सोमवार को भीषण आग लग गई. इस घटना में दो बच्चों की मौत (two children died) हो गई. दरअसल बाइक को घर के बाहर चार्ज किया जा रहा था और ई-बाइक में लगी आग ने जल्द विकराल रूप ले लिया. पीड़ितों को घर से निकलने का मौका नहीं मिला.
हालांकि घटना के वक्त इमारत की दूसरे मंजिल पर मौजूद एक व्यक्ति और उसके 3 बच्चे अपार्टमेंट की खिड़की से कूदने के कारण चोटिल हो गए. घटना के वक्त बच्चों की मां वहां मौजूद नहीं थी.