USA Firing: अमेरिका के कैलिफोर्निया (California) शहर में रविवार, 3 अप्रैल सुबह जमकर गोलीबारी हुई. कैलिफोर्निया की राजधानी सेक्रामेंटो (Sacramento) में हुई इस गोलीबारी में 6 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 9 लोग घायल हो गए. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social media viral video) पर वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों को सड़क पर भागते हुए देखा जा सकता है. तेजी से गोलियों की आवाज सुनी जा सकती हैं. वीडियो में घटनास्थल पर भेजी गई कई एंबुलेंस भी दिखाई दे रही हैं. लोग एक दूसरे का गला दबाते और आपसे में मारपीट करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान कुछ लोग उन्हें अलग करने की कोशिश करते हैं.
पुलिस ने घटना के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी लेकिन एक ट्वीट में कहा कि घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. स्थानीय लोगों से कहा गया है कि वे उस क्षेत्र में जाने से बचें.
यह भी पढ़ें: Pakistan: Imran Khan ने पहली बार लिया नाम, बताया- कौन अमेरिकी राजनयिक साजिश में है शामिल?