USA: अमेरिका के टेक्सास (Texas) में एक बार फिर गोलीबारी (firing) की बड़ी वारदात सामने आई है. टेक्सास प्रांत (US state of Texas) के जैस्पर में एक स्कूल (School) में टीनएजर्स की प्रॉम पार्टी (prom party for teenagers) में हमला हो गया. इस हमले में 9 स्कूली बच्चे घायल हो गए. हमलावर की पहचान अबतक नहीं हो पाई है. खबर है कि सभी बच्चों की हालत फिलहाल स्थिर है और उनका इलाज चल रहा है.
टेक्सास अमेरिका का सबसे बड़ा राज्य है और यहां इसी साल 20 मार्च को एक छात्र ने अपने साथी पर गोली चला दी थी और उसकी मौत हो गई थी. अमेरिका में कहीं-कहीं रोज बंदूकों से हमले होने की खबरें आती हैं.