Firing In US: अमेरिका के कैलिफोर्निया (California) में अंधाधुंध फायरिंग की खबर है. ये गोलीबारी कैलिफोर्निया मोंटेरे पार्क (Monterey Park ) में हुई. इस हमले में अबतक 16 लोगों को गोली लगने की खबर है. कुछ खबरों में कहा गया है कि कम से कम 10 लोगों की मौत भी हुई है. दरअसल चीनी नए साल (chinese new year) के मद्देनजर आयोजित समारोह में यह फायरिंग हुई. इस कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग मौजूद थे. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
‘स्काय न्यूज’ की खबर के मुताबिक समारोह में बहुत तेज आवाज में म्यूजिक चल रहा था, लोगों यह समझ नहीं आया कि आतिशबाजी (Fireworks) हो रही है या गोलीबारी. हालांकि कुछ समय बाद घायल लोगों को भागते देखा गया.