अमेरिका के फ्लोरिडा में एक संदिग्ध ने मकान के भीतर लोगों पर गोलियां चलायी, जिसमें एक बच्चे सहित 3 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में संदिग्ध भी मारा गया. पुलिस के मुताबिक घरेलू हिंसा की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी और तभी उन्होंने मकान के भीतर से गोलियां चलने की आवाज सुनी.
ऑरलैंडो पुलिस ने बताया कि घर के अंदर पुलिस को एक बच्चे सहित तीन लोग घायल मिले, जिन्हें अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में तीनों की इलाज के दौरान मौत हो गई. गोलीबारी में पुलिस का कोई भी अधिकारी घायल नहीं हुआ.