USA: अमेरिका के न्यूयॉर्क (Firing in New York) में शनिवार दोपहर को सुपर मार्केट (super market) में भीषण गोलीबारी हुई. टॉप फ्रेंडली मार्केट में हुई इस गोलीबारी में 10 लोगों (10 died) की मौत हो गई. घायलों की संख्या को लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस ने 18 साल के इस बंदूकधारी को हिरासत में ले लिया है. गवर्नर कैथी होचुल ने ट्वीट किया कि वह उनके गृहनगर बफ़ेलो में एक किराने की दुकान पर हुई इस घटना को लेकर अधिकारियों के संपर्क में हैं.
शनिवार को जब अधिकारियों को गोलीबारी की खबर मिली तब वे वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कई पीड़ित सुपर मार्केट के बाहर जमीन पर पड़े हैं और अन्य दुकान के अंदर हैं. व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी जीन पियरे ने बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडेन को फायरिंग और उसके बाद की जांच के बारे में लगातार जानकारी दी जा रही है.
यह भी पढ़ें: USA Firing: अमेरिका के कैलिफोर्निया में अंधाधुंध गोलीबारी, 6 लोगों की मौत, 9 घायल
BBC की रिपोर्ट के मुताबिक जिस इलाके में ये गोलीबारी की घटना हुई है वहां ज्यादातर अश्वेत रहते हैं. अधिकांश पीड़ित अश्वेत ही हैं. बफेलो के पुलिस कमिश्नर ग्रैमाग्लिया ने कहा कि 13 लोगों को गोली मारी गई, जिसमें 10 लोगों की जान गई.