USA Firing: अमेरिका के टेक्सास प्रांत में लुइसविले शहर (louisville) स्थित एक बैंक की इमारत में हुई गोलीबारी (firing) में 5 लोगों की मौत हो गई और संदिग्ध हमलावर भी मारा गया है. हमले में 9 लोग घायल भी हुए हैं. हमलावर की पहचान 25 साल के कॉनर स्टर्जन (conor sturgeon) के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, वह बैंक का कर्मी था. बीते कुछ समय से वह मानसिक रूप से बीमार चल रहा था.
गोलीबारी की यह घटना ईस्ट मेन स्ट्रीट पर स्थित एक बिल्डिंग में हुई. यहां पर ओल्ड नेशनल बैंक (Old National Bank) स्थित है.