अमेरिका में फिर एक बार अश्वेतों के खिलाफ क्रूरता की ख़बर सामने आई है. अमेरिका में ओहायो के एक्रोन शहर में पुलिस ने जेलैंड वॉकर (Jayland Walker) नाम के युवक को सिर्फ इसलिए गोली मार दी क्योंकि वो ट्रैफिक रूल फोलो नहीं कर रहा था. पुलिसकर्मियों ने 'जेलैंड वॉकर' पर 60 राउंड फायरिंग की, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना 27 जून की बताई जा रही है. और घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.
अमेरिका में अश्वेतों के खिलाफ क्रूरता!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्रोन पुलिस ने बताया कि जेलैंड वॉकर को गाड़ी से बाहर निकलने के लिए कहा गया था, लेकिन वह नहीं माना, और फिर उसे खींचकर बाहर निकाला गया. पुलिस के मुताबिक Jayland Walker भागने की कोशिश कर रहा था. पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा किया और उस पर 60 बार फायर किया. पुलिस ने यह भी बताया कि जेलैंड वॉकर के पास हथियार नहीं था.
इसे भी पढ़े:Denmark Mall Firing: डेनमार्क के शॉपिंग मॉल में अंधाधुंध फायरिंग में 3 की मौत, चीखते-भागते नजर आए लोग
घटना के बाद से अमेरिका के कई राज्यों में अश्वेत प्रदर्शन कर रहे हैं. आपको बता दें कि इससे पहले 25 मई 2020 को मिनेपोलिस पुलिस ने जॉर्ज फ्लॉयड नाम के युवक की हत्या कर दी थी.