अमेरिका (USA) के बोस्टन शहर से चलती ट्रेन में आग लगने का वीडियो वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक मिस्टिक नदी (Mystic River) के ऊपर बने पुल को पार करते वक्त ट्रेन में आग लग गई और ट्रेन वहीं रुक गई. आग देखकर लोगों में चीख-पुकार मच गई. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि लोगों ने ट्रेन की इमरजेंसी खिड़कियों (Emergency window) को तोड़ दिया और किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई.
पुल पर चलती ट्रेन में लगी आग
ट्रेन में लगी आग का किसी ने दूर से भी वीडियो बनाया है. जहां से ट्रेन में लगी भीषण आग का खौफनाक मंज़र दिख रहा है. वहीं घटना का एक और वीडियो सामने आया है. जिसमें दिख रहा है कि जान बचाने के लिए महिला ट्रेन से निकलकर मिस्टिक नदी में कूद गई. वायरल वीडियो में महिला मिस्टिक नदी में तैरती दिख रही है.
ट्रेन में 200 लोग सवार थे
ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि जलती हुई ट्रेन ( Burning Train) में करीब 200 लोग सवार थे और सभी सुरक्षित हैं. जो बुजुर्ग ट्रेन से बाहर नहीं निकल पाए थे उन्हें भी बचा लिया गया है. वहीं पानी में कूदी महिला भी सुरक्षित बचा ली गई है.
देश-दुनियां की अन्य ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें: