USA: इजराइल- हमास के बीच जारी जंग का एक महीना पूरा होने वाला है. जंग का दुनिया के कई हिस्सों में विरोध हो रहा है. अमेरिकी में भी इजरायल की गाजा पट्टी पर हो रही बमबारी और जमीनी कार्रवाई के विरोध में लोग सड़कों पर उतर गए हैं. ये लोग जंग में अमेरिका द्वारा इजरायल को समर्थन दिये जाने का विरोध कर रहे हैं.
ये भी देखें : Israel-Hamas War: अमेरिका ने इजरायल से एंबुलेंस हमले पर मांगी सफाई, हमास पर स्टीक हमले के लिए कहा
व्हाइट हाउस के गेट के बहार जुटे इन प्रदर्शनकारियों ने 'नदी से समुद्र तक फिलिस्तीन आजाद होगा' के नारे भी लगाएं. इस दौरान सड़कों पर लंबा जाम लग गया. वहीं प्रदर्शनकारियों ने गाजा में हो रहे खूनी खेल को प्रतीकात्मक रूप से व्यक्त करने के लिए व्हाइट हाउस के गेट पर लाल रंग से छिड़क दिया.रविवार को हजारों फिलिस्तीनी समर्थकों ने अमेरिका के व्हाइट हाउस के गेट पर जमकर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की.
प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि तत्काल प्रभाव से युद्ध विराम किया जाए. इसी के साथ समर्थकों ने अमेरिका द्वारा इजराइल को दी जाने वाली सहायता को भी बंद करने की आंग की.