USA: 2024 में अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति पद की रेस में डोनाल्ड ट्रंप ने मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन को पीछे छोड़ दिया है. सर्वे में डोनाल्ड ट्रंप को 47 फीसदी लोगों ने समर्थन किया है जबकि बाइडेन को 43 फीसदी अमेरिकियों ने अपनी पसंद बताया है. ये पहली बार हुआ है जब सर्वे में ट्रंप आगे निकल गये हैं.
सर्वे में चौकानेवाली बात ये है कि जो बाइडन की अप्रूवल रेटिंग अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है. इससे जो बाइडन की उम्मीदवारी पर भी खतरा मंडराने लगा है. दरअसल डेमोक्रेटिक पार्टी के अंदर जो बाइडेन के खिलाफ विरोध के स्वर मुखर हैं क्योंकि बाइडेन की बढ़ती उम्र और उनके कई फैसले पार्टी के अंदर विरोध को हवा दे रहा है. फिलहाल बाइडेन 85 साल के हैं और बाइडन कह चुके हैं कि वह अगले साल होने वाले चुनाव में भी उम्मीदवारी पेश करेंगे
Article 370: क्या है अनुच्छेद 370? जम्मू कश्मीर को कैसे मिला विशेष राज्य का दर्जा- जानिए