कनाडा में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है.इस हादसे में कनाडा की यात्रा पर गए एक भारतीय कपल और उनके तीन महीने के पोते सहित चार लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.यह दुर्घटना तब घटी, जब ओंटारियो पुलिस गलत दिशा में गाड़ी चला रहे एक शराब दुकान में डकैती करने वाले अपराधी का पीछा कर रही थी.
कनाडा पुलिस ने गुरुवार को जानकारी दी है कि टोरंटो से लगभग 50 किलोमीटर दूर व्हिटबी में राजमार्ग संख्या 401 पर सभी चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.ओंटारियो पुलिस ने कहा कि मृतकों में 60 वर्षीय पुरुष और एक 55 वर्षीय महिला, भारतीय कपल शामिल हैं.
पुलिस के अनुसार कहा गया है कि इसी कार में दंपति के तीन महीने के पोते की भी मौत हो गई.बता दें कि इसी वाहन में बच्चे के माता-पिता भी यात्रा कर रहे थे, उन्हें घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है और बच्चे की मां की हालत गंभीर बताई जा रही है.
इस एक्सीडेंट में एक साथ कई वाहन आपस में भिड़ गए, जिसकी वजह से हाईवे को कई घंटों के लिए बंद रहा. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के हवाले से बताया है कि एक्सीडेंट में 21 साल का डकैती का संदिग्ध भी मारा गया है.