नेपाल के पोखरा में हुए विमान हादसे का वीडियो (Nepal Plane Crash Video) सामने आया है. जो दिल दहला रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि हादसे से पहले विमान आसमान में लहरा रहा है. वीडियो नेपाल में हुए विमान हादसे का बताया जा रहा है, जो किसी स्थानीय ने अपने मोबाइल से शूट किया है. हालांकि Editorji वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
बता दें कि विमान हादसे में अबतक 64 लोगों को शव बरामद किए जा चुके हैं. यति एयरलाइन के विमान में 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे.
यहां भी क्लिक करें: Nepal Plane Crash: नेपाल प्लेन क्रैश में अब 35 से ज्यादा लोगों की मौत कंन्फर्म, 5 भारतीय भी थे सवार