Kazakhstan: कजाकिस्तान के पूर्व मंत्री कुआनडिक बिशिमबायेव ने अपनी पत्नी की लात घूंसे से पीट पीटकर हत्या कर दी. अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, ये पूरा मामला पिछले साल नवंबर का है. बिशिमबायेव की पत्नी सल्तनत नुकेनोवा का शव एक होटल में मिला था. पुलिस ने जांच पड़ताल की तो सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी. फुटेज में पूर्व इकोनॉमि मिनिस्टर औऱ बिजनेसमैन कुआनडिक अपनी पत्नी को पूरे 8 घंटे तक पीटते नजर आए. उनकी पत्नी की नाक की हड्डी तक टूट गई. मारपीट के 12 घंटे के बाद उनकी पत्नी ने दम तोड़ दिया था.
हाल ही में इस हत्या का एक सीसीटीवी वीडियो भी कोर्ट को दिया गया है. इसके बाद से हत्या का पूरा मुकदमा पूरा कजाकिस्तान अब लाइव देख रहा है. मुकदमे की लाइव सुनवाई से रोज क्रूरता की नई कहानियाँ सामने आ रही हैं.
नुकेनोवा के परिजनों ने बताया है कि बिशिम्बायेव लगातार अपनी पत्नी नुकेनोवा को मारते पीटते थे. नुकेनोवा के शरीर पर अक्सर मारने पीटने और यहाँ तक कि रस्सी से गला कसे जाने के भी निशान दिखते थे. अभी इस मामले में फैसला नहीं आया है.
इसे भी पढ़ें- Crime: काले जादू का था शक, महाराष्ट्र में 2 लोगों को जिंदा जलाया