Japan PM Speech Blast: जापान के वाकायमा में प्रधानमत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) की सभा में शनिवार को एक जोरदार धमाका हुआ. ये धमाका तब हुआ जब प्रधानमत्री किशिदा (japan pm Fumio Kishida) अपना भाषण शुरू करने जा रहे थे. इस हादसे का वीडियो ( Fumio Kishida bomb attack video) भी अब सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि घटनास्थल पर मौजूद लोग धमाके की आवाज के बाद इधर-उधर भाग रहें हैं, वहीं 3 से 4 पुलिसकर्मियों ने एक आदमी को जमीन पर गिराकर पकड़ रखा है. बता दें इस घटना में प्रधानमत्री किशिदा बाल-बाल बच गए.
Japan News: जापान के पीएम किशिदा की सभा में जबरदस्त धमाका, हिरासत में आरोपी
इससे पहले जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजों आबे पर भी 8 जुलाई 2022 को ऐसा ही एक हमला हुआ था जिसमे उनकी मौत हो गई थी. उस दौरान वो अपने पार्टी के एक नेता के समर्थन में रैली कर रहे थे.