Plane Emergency Landing on Highway: आपने प्लेन के इमरजेंसी लैंडिंग की कहानी तो सुनी होगी. कई बार जब प्लेन उड़ते समय कोई खराबी आ जाती है या फिर इंजन काम करना बंद कर देता है तो पायलट को इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ती है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो देखकर आप हैरान रह जाएंगे.
वायरल वीडियो अमेरिका के कैरोलिना का है, जहां 3 जुलाई को जब एक प्लेन हवा में था, तभी उसके इंजन ने काम करना बंद कर दिया. इसके बाद पायलट ने अपने सूझ-बूझ दिखाई और प्लेन को हाईवे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराने लगा. हालांकि इस दौरान हाईवे पर कारें और गाड़ियां चल रही थीं. जैसे की गाड़ियों को अपने ऊपर प्लेन दिखाई दी और उन्हें अंदाजा लगा कि प्लेन नीचे की ओर आ रहा है तो रोड पर अफरा-तफरी मच गई, कारें इधर-उधर भागने लगीं. इस दौरान अमेरिकन पायलट ने बहुत धीरे धीरे प्लेन की लैंडिंग करवाई जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ. ये वीडियो प्लेन के अंदर मौजूद विंग कैमरे में रिकॉर्ड हो गयी. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया है और लोग पायलट की तारीफ रहे हैं.