वियतनाम की राजधानी हनोई में लगी भीषण आग में 50 लोगों की मौत हो गई जिनमें 3 बच्चे भी शामिल है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार रात को हनोई की नौ मंजिला इमारत में आग लगी. बताया गया कि इस बिल्डिंग में करीब 150 लोग रहते थे और हादसे में करीब 54 लोग घायल हुए जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया.
आग लगने के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है और कड़ी मशक्कत के बाद 70 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि घटनास्थल पर पानी से लैस फायर फाइटर इमारत की आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. चश्मदीदों ने बताया कि आग लगने के बाद इमारत से धुएं का गुबार उठने लगा.
समस्या तो तब हुई जब बिल्डिंग में कोई भी इमरजेंसी डोर नहीं था और लोग सिर्फ एक दरवाजे से बाहर निकलने पर ही मजबूर हो गए. आग की लपटों से बच्चों को बचाने के लिए लोग उन्हें ऊपर से ही नीचे फेंकने लगे.
Kota: कोटा में छात्रा ने की सुसाइड, Neet की तैयारी कर रही थी झारखंड की स्टूडेंट