बांग्लादेश में शनिवार को पीएम शेख हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर हुआ विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया. हिंसक प्रदर्शन में एक पुलिस अधिकारी की मौत और 100 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच संघर्ष देखने को मिला. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि करीब 1 लाख से अधिक प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे थे.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो इस दौरान प्रोटेस्ट कर रहे लोगों ने दर्जनों वाहनों को आग के हवाले कर दिया और सरकारी इमारतों को नुकसान पहुंचाया. मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी ढाका में हजारों लोगों ने जमा होकर शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. पुलिस ने प्रदर्शन को बढ़ता देख आंसू गैस और रबर की गोलियां दागीं.
प्रदर्शनकारियों ने मुख्य न्यायाधीश के आवास पर पथराव करते हुए एक पुलिस बूथ में भी आग लगा दी. पुलिस ने उपद्रवियों पर एक्शन लेने की बात कही है. बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के नेतृत्व वाली बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने ये विरोध प्रदर्शन बुलाया था जिसमें निष्पक्ष चुनाव की मांग करते हुए पीएम शेख हसीना के इस्तीफे की मांग की गई.
Israel-Hamas War: इजराइल ने रात में गाजा पर की सबसे बड़ी बमबारी, 150 सुरंगों को बनाया निशाना