भारत का पड़ोसी मुल्क अफगानिस्तान (Afghanistan) दशकों से युद्ध से जूझ रहा है. ऐसे में कुदरती आपदा ने इस देश की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. बुधवार सुबह अफगानिस्तान में ताकतवर भूकंप (Earthquake) आया, जिसमें कम से कम 1000 लोगों की जान गई और 1500 से अधिक घायल हुए. इस बीच सोशल मीडिया पर आपदा में तहस-नहस घरों, घायलों की दर्दनाक तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक ऐसी तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रहीं है, जिसने सबको सन्न कर दिया!
देश-दुनिया की बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मासूम की यह तस्वीर अफगानी पत्रकार @ziarmal1992 ने ट्विटर पर शेयर की. उन्होंने कैप्शन में बताया, 'यह नन्ही बच्ची शायद अपने परिवार में अकेली जिंदा बची है. स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें उसके परिवार का कोई जीवित सदस्य नहीं मिला' आपको बता दें कि कुदरत का कहर इतना भयानक था कि इस भूकंप ने कई लोगों को बेघर और अकेला कर दिया है.
ये भी पढ़ें: New Labour Code: हफ्ते में मिलेगी 3 दिन की छूट्टी, इन हैंड सैलरी मिलेगी कम, जानें कब लागू होगा रूल?