सोशल मीडिया पर इन दिनों इजराइल के स्वीमिंग पूल वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस में आप देख सकते है कि कैसे सभी लोग स्वीमिंग पूल नहा रहे है तभी अचानक स्वीमिंग पूल में 43 फीट गहरा सिंकहोल (Sinkhole) ओपन हो गया जिसके बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई देखते ही देखते एक शख्स को सिंकहोल में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई वहीं बाकी लोगों को गिरने से बचाते हुए लोग दिख रहे हैं. वहीं वीडियों में साफ दिख रहा है की सिंकहोल में कैसे तैरने वाले टायर और पानी अंदर जा रहा है
ये भी देखें: Viral Vedio: MP में पानी में स्कूल बस, ड्राइवर की गलती से घंटों फंसे रहे 25 बच्चे
बता दें, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो इजरायल (Israel) के तेल अवीव से 40 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में कर्मी योसेफ में स्थित एक विला का बताया जा रहा है. जहां एक स्वीमिंग पूल पार्टी का आयोजन किया गया था. जिसमें काफी गेस्ट (Guest) शामिल हुए थे और सभी लोग स्विमिंग पूल (Swimming Pool) के पास पार्टी कर रहे थे. तभी पार्टी के दौरान ही अचानक से स्विमिंग पूल में कई फीट गहरा सिंकहोल (Sinkhole) ओपन हुआ और वहां मौजूद लोगों को अंदर की तरफ खींचने लगा जिसमें एक शख्स की मौत हो गई.