रूस का यूक्रेन पर लगातार तीसरे दिन हमला जारी है. यूक्रेन से एक तरफ क्षतिग्रस्त इमारतों और मुल्क छोड़कर भागते लोगों की तस्वीरें सामने आ रही हैं तो वहीं कुछ ऐसी तस्वीरें भी हैं, जो वहां के लोगों का हौसला बढ़ा रही हैं. जंग के बीच यूक्रेन की एक महिला सांसद ने अपने हाथों में हथियार थाम लिया है.
उनकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. महिला सांसद का नाम किरा रूडिक है. उन्होंने बंदूक थामे अपनी फोटो ट्वीट करते हुए कहा कि मैं बंदूक चलाना सीख रही हूं. अब हथियार उठाना जरूरी हो गया है. हालांकि, यह किसी सपने की तरह लगता है, कुछ दिन पहले तक मैंने कभी इस बारे में नहीं सोचा था. लेकिन अब यूक्रेन की महिलाएं पुरुषों की तरह ही अपनी धरती की रक्षा करेंगी.
ये भी पढ़ें: Russia Ukraine Crisis: तीसरे दिन के बड़े अपडेट्स देखें यहां...