ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की खिसकती कुर्सी की चर्चा हर तरफ हो रही है. पीएम बोरिस जॉनसन के कामकाज से नाराज़ मंत्री ही नहीं, बल्कि पीएम आवास की बिल्ली ने भी अपना इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर मजेदार comments की बाढ़ आ गई है.
बिल्ला का नाम Larry the cat है और इसी नाम से उसका अनऑफिशियल ट्विटर अकाउंट भी है. इसी अकाउंट से ट्वीट किया गया है. जिसमें Larry नाम की बिल्ली पीएम आवास के बाहर अपना रिजाइन लेकर खड़ी है. जिस पर मजेदार caption भी लिखा है. कि अब मैं यहां नहीं रह सकती. Larry the cat के इसी ट्वीट के बाद लोग मजे ले रहे हैं.
ताजा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
आपको बता दें कि पीएम आवास की बिल्ली काफी सुर्खियों में रहती है. पिछले करीब 15 सालों से ये अपनी सेवाएं ब्रिटेन के पीएम हाउस में दे रही है. जानकारी मिली है कि इसने कई पूर्व प्रधानमंत्रियों के साथ काम किया है. इसे पीएम हाउस में चूहों से निजात दिलाने के लिए रखा गया था.