Viral Video: दुबई से इस्लामाबाद जा रही एमिरेट्स की फ्लाइट (Emirates flight) में नशे में धुत एक यात्री ने जमकर हंगामा किया. यात्री को एक फ्लाइट अटेंडेंट को सिर मारते हुए देखा गया, जिसके बाद चालक दल के दो सदस्यों ने उसे बाहर निकाला. इसके बाद यात्री को केबल से बांध दिया गया और बाद में एक कुर्सी से बांध दिया गया. पत्रकार आमिर मतीन द्वारा शेयर किया गया घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
पाकिस्तानी पत्रकार आमिर मतीन ने अपने एक्स हैंडल पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि यह घटना फ्लाइट के बिजनेस क्लास में हुई.
आमिर मतीन ने लिखा, "नशे में धुत आदमी बेहद हिंसक. अमीरात के केबिन क्रू ने उसे रोका और हथकड़ी लगाई, लेकिन मुझे लगता है कि पाक अधिकारियों ने उसे जाने दिया.''
Britain में 22 बच्चे पैदा करने के बाद भी...और बच्चे चाहता है 'सबसे बड़ा परिवार'