स्पेन (Spain)की राजधानी मैड्रिड(Madrid) के पास एक लड़ाकू विमान (Fighter Jet)के दुर्घटनाग्रस्थ होने का वीडियो वायरल हो रहा है. मैड्रिड से लगभग 300 किलोमीटर दूर जरगोजा एयर बेस पर एक F/A-18 हॉर्नेट लड़ाकू विमान क्रैश हो गया. जिसके बाद विमान में आग लग गई. इस वीडियों में दिख रहा है कि विमान के क्रैश होने के बाद आसमान में एक जबरदस्त आग का गोला बनता दिखाई दिया.
इस वीडियो में एक अमेरिकन मेड एफ-A18 हॉर्नेट फाइटर जेट बहुत तेजी से एयर बेस की तरफ आता दिखाई दे रहा है. वहीं स्पेन के रक्षा मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा कि फाइटर जेट से पायलट निकल गया था.जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया और अब उसकी जान को कोई खतरा नहीं है.