पहाड़ों पर ग्लेशियर (Glacier) से बहते पानी का ये वीडियो किसी सैलाब (Flood) से कम नहीं लग रहा. ये वीडियो सेंट्रल एशिया के किर्गिस्तान (Kyrgyzstan) का बताया जा रहा है. तेज बहाव के साथ आते पानी को स्लोमोशन में कैमरे में रिकॉर्ड किया गया. पानी की रफ्तार को देखने भर से ही इसका वीडियो बनाने वाले की हिम्मत को समझा जा सकता है.
ये भी देखें । Tejashwi Yadav: PM मोदी के सामने नर्वस हो गए लालू के लाल! लड़खड़ाई तेजस्वी की जुबां
ऊंची चोटियों से बहकर आ रहे पानी का ये नजारा काफी डराने वाला है क्योंकि बीते हफ्ते इटली में इसी तरह का ग्लेशियर गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई थी. आशंका जताई जा रही है कि ग्लोबल वॉर्मिंग की वजह से भविष्य में इस तरह के अन्य गंभीर दृश्य भी सामने आएंगे. ट्विटर पइस वीडियो को US StormWatch हैंडल से पोस्ट किया गया जिस पर यूजर रिएक्शन्स दे रहे हैं.