अफ्रीकी (Africa) देश सेनेगल (Senegal) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां संसद में दो सांसदों के बीच जमकर हाथापाई हुई है. एक विपक्षी सांसद ने सत्ताधारी महिला सांसद के साथ हाथापाई की. इसके बाद गुस्से में महिला सांसद ने भी नेता पर कुर्सी फेंक दी. दोनों नेताओं की लड़ाई का वीडियो अब सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रहा है.
थप्पड़ खाने के बाद महिला सांसद भी भड़कीं
आम सदन में जिस समय यह हंगामा हुआ, उस समय बजट सत्र चल रहा था. थप्पड़ खाने के बाद महिला सांसद भी भड़क गईं और उन्होंने विपक्षी दल के सांसद पर कुर्सी फेंक दी. इसी बीच काफी संख्या में सदन में मौजूद लोग बीच-बचाव के लिए आ गए और दोनों को शांत कराने की कोशिश की. हंगामे का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.