Saudi Arab: यह चोर चोर के नारे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Pakistan Prime Minister Shahbaz Sharif) के खिलाफ लग रहे हैं, वो भी मदीना (Madina) शहर में. बताया जा रहा है कि शहबाज शरीफ मस्जिद-ए-नबवी से गुजर रहे थे, उसी समय ये विवादित नारे लगने लगे. पुलिस ने सभी 150 आरोपियों को गिरफ्तार (arrest) कर लिया है. शहबाज शरीफ के साथ कुछ सुरक्षाकर्मियों को भी देखा जा सकता है और उस वक्त शहबाज एक ई-रिक्शा पर कुछ अधिकारियों के साथ बैठे नजर आ रहे हैं. PML-N के समर्थकों का कहना है कि मदीना में जो कुछ हुआ वो इमरान खान की पार्टी (PTI) के इशारे पर किया गया.
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ तीन दिनों के लिए सऊदी अरब के दौरे पर पहुंचे है. सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब और नेशनल असेंबली के सदस्य शाहजैन बुगती भी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे. यात्रा के दौरान शरीफ सऊदी अरब से 320 करोड़ डॉलर के अतिरिक्त पैकेज की मांग करेंगे. वह पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार में और कमी को रोकने के लिए यह अनुरोध करेंगे.
यह भी पढ़ें: Pakistan News: अब पाकिस्तान लौटेंगे नवाज शरीफ, शहबाज सरकार ने जारी किया नया पासपोर्ट
बता दें शहबाज शरीफ ने 11 अप्रैल को पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी, जब उनके पूर्ववर्ती इमरान खान को अविश्वास प्रस्ताव में बाहर कर दिया गया था.