Karachi University Blast: पाकिस्तान में कराची यूनिवर्सिटी के बाहर आत्मघाती हमला (suicide bomber) करने वाली शैरी बलूच (Shari Baloch) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो अपने परिवार के साथ बेहद खुश नजर आ रही है. अपने जन्मदिन के मौके पर पति के साथ एंजोए कर रही है.
सुसाइड बॉम्बर शैरी बलूच की उम्र 30 साल थी. उसने जूलॉजी में मास्टर डिग्री और एजुकेशन में एमफिल किया था. वह एक स्कूल में पढ़ाती थी. पति हबीतान बशीर बलूच एक डेंटिस्ट हैं, जबकि पिता सरकारी मुलाजिम थे. शैरी बलूच के दो बच्चे भी हैं.
बता दें कराची यूनिवर्सिटी के परिसर में मंगलवार को चाइनीज लैंग्वेज सेंटर के पास एक आत्मघाती हमले में तीन चीनी शिक्षकों सहित 4 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. बलोच चरमपंथी संगठन, बलोच लिबरेशन आर्मी की मजीद ब्रिगेड ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा, कि यह पहली बार है जब संगठन ने किसी महिला आत्मघाती हमलावर का इस्तेमाल किया है. शैरी बलूच बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी की खतरनाक 'मजीद ब्रिगेड' की वॉलंटियर थी.
यह भी पढ़ें: Karachi Suicide Attack: बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) के रडार पर क्यों है चीन? जानें क्यों कर रहा अटैक
इस धमाके का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक हिजाब पहने हुए महिला सड़क पर खड़ी है और जैसे ही वैन उसके पास से निकलती है, धमाका हो जाता है.