एक तरफ जहां कई देश रूस के यूक्रेन (Russia Ukraine News) पर हमले की निंदा कर रहे हैं. तो वहीं रूस और यूक्रेन के बीच जारी भीषण लड़ाई में भारतीय मूल के विधायक और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की पार्टी के सदस्य डॉ. अभय कुमार सिंह ( Dr. Abhay Kumar Singh) ने रूस की इस सैन्य कार्रवाई को सही ठहराया है.
अभय सिंह पश्चिमी रूसी शहर कुर्स्क से विधायक है. उन्होंने यूक्रेन पर हमले का खुला समर्थन किया है (indian mla justified the war)
. उन्होंने कहा कि 'पड़ोसी देश को बातचीत के लिए पर्याप्त अवसर दिया गया था, लेकिन बात नहीं बनी, जिसके बाद युद्ध का फैसला लिया गया'.
आपको बता दें कि अभय कुमार सिंह बिहार की राजधानी पटना ( Bihari MLA ) के मूल निवासी हैं. जो करीब 30 साल पहले 1991 में मेडिकल की पढ़ाई करने रूस गए थे. मेडिकल की पढ़ाई के बाद प्रैक्टिस करने वो पटना भी लौटे, लेकिन जल्द ही रूस वापस चले गए और वहीं रह गए.