Vladimir Putin: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि व्लादिमिर पुतिन युद्धग्रस्त यूक्रेन जाने के लिए कई बॉडी डबल्स (Body Double) का इस्तेमाल कर रहे हैं. DailyMail की खबर के मुताबिक, वीडियो में पुतिन की अलग अलग तस्वीरें दिखाई गई हैं और उनमें रूसी राष्ट्रपति के चेहरे में बदलाव को लेकर कई तरह के दावे भी किए गए हैं. फुटेज में पुतिन के 18 मार्च को मारियुपोल जाने पर सवाल किया गया है- आखिर मारियुपोल का दौरा किसने किया था?
इसमें कहा गया है: 'एक्सपर्ट्स ने बहुत पहले ही रूस के राष्ट्रपति के बॉडी डबल्स में अंतर देखा था. कीव के अधिकारी एंटोन गेराशचेंको (Anton Gerashchenko) ने पुतिन की ठुड्डी की तीन तस्वीरें पोस्ट कीं और सवाल किया कि क्या वे एक ही आदमी की हैं.
माना जाता है कि पुतिन ने कई बार चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी करवाई है. यूक्रेन के आंतरिक मंत्री के सलाहकार ने भी पुतिन की मारियुपोल यात्रा पर टिप्पणी की और क्रीमिया व मारियुपोल की उनकी यात्राओं पर तंज कसा. ये तंज कथित बॉडी डबल को लेकर ही था.
ये भी देखें- Putin: अरेस्ट वारंट जारी होने के बाद इन 123 देशों में गिरफ्तार हो सकते हैं रूसी राष्ट्रपति पुतिन