'रशिया कॉलिंग फोरम' कार्यक्रम में बोलते हुए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन(Vladimir Putin) ने पीएम मोदी (PM Narendra Modi) की प्रशंसा की है. राष्ट्रपति पुतिन ने कहा है कि 'भारत या भारत के लोगों के हितों के खिलाफ कार्रवाई या राष्ट्रहित में फैसले के लिए मोदी को डराने, धमकाने या मजबूर कर सकने की मैं कल्पना भी नहीं कर सकता वैसे मैं ये जानता हूं कि उन पर ऐसा दबाव है' हालांकि हम कभी इस बारे में बात नहीं करते हैं.'
ये भी पढ़ें: दिग्गज एक्टर Junior Mehmood का 67 साल की उम्र में हुआ निधन, कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद तोड़ा दम
राष्ट्रपति पुतिन ने भारत और रिश्तों के संदर्भ में कहा कि 'मैं बाहर से सिर्फ यह देखता हूं कि क्या हो रहा है.मैं सच कहूं तो भारतीय लोगों के राष्ट्रीय हितों की सुरक्षा पर मोदी के सख्त रुख से कभी-कभी आश्चर्यचकित भी होता हूं.'रशिया कॉलिंग फोरम' कार्यक्रम में पुतिन ने ऐसे कई सवालों के जवाब दिए और अपनी बात रखी. पुतिन ने कहा कि रूस व भारत के रिश्ते सभी दिशाओं में विकसित हो रहे हैं. खास बात यह है कि इसकी मुख्य गारंटी पीएम मोदी की नीति ही है. पीएम मोदी भारत के हित में लगातार फैसले ले रहे हैं.