Vladimir Putin on PM Modi: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russia President) भले ही भारत में आयोजित हुए जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) में हिस्सा लेने नहीं आए थे, लेकिन वो अपने दोस्त पीएम मोदी (PM Modi) की लगातार और दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं. अब पुतिन ने पीएम मोदी के 'मेक इन इंडिया' (Make in India) कार्यक्रम की तारीफ की है.
दरअसल, रूसी प्रेसिडेंट पुतिन 8वें ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम (Eastern Economic Forum) को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने ऑटोमोबाइल सेक्टर (Automobile) से जुड़े बिजनेसमैन से कहा कि- उन्हें पीएम मोदी के 'मेक इन इंडिया' प्रोग्राम से कुछ सीखना चाहिए. वो इस कार्यक्रम को प्रमोट कर अपने देश में सही कर रहे हैं. यानि व्लादिमीर पुतिन उद्योग जगत को पीएम मोदी की तर्ज पर देश को आत्मनिर्भर (Self Empowerment) बनने की सीख दे रहे हैं.
यहां भी क्लिक करें: World News: राष्ट्रपति पुतिन के साथ खुफिया बैठक के लिए किम जोंग उन पहुंचे रूस
वहीं, व्लादिमीर पुतिन ने ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम में बोलते हुए कहा कि भारत-मिडल ईस्ट-यूरोप कॉरिडोर से रूस को फायदा होगा. पुतिन का मानना है कि इस प्रोजेक्ट से उन्हें लॉजिस्टिक्स विकसित करने में ही मदद मिलेगी.