रूस-यूक्रेन के बीच लड़ाई (Russia Ukraine War) को 33 दिन हो गए हैं. लेकिन दोनों देशों के बीच शांति वार्ता का कोई रास्ता नहीं निकल सका है. वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने कहा कि हम शांति चाहते हैं. हम NATO के मसले पर जममत संग्रह कराएंगे. इस बारे में जल्दीबाजी में कोई भी फैसला नहीं लिया जा सकता है. उनका कहना है कि वो तुरंत युद्ध रोकना चाहते हैं और इसके लिए रूस को अपनी तटस्थता और सुरक्षा की गारंटी देने को तैयार हैं. जेलेंस्की का कहना है इसमें यूक्रेन को परमाणु हथियारों से मुक्त रखना भी शामिल है. यूक्रेन के वार्ताकार और राजनेता डेविड अरखामिया (david arkamia) ने तुर्की में होने वाली वार्ता की जानकारी दी है.
उन्होंने कहा कि जंग के बीच रूस और यूक्रेन के बीच आमने-सामने की बातचीत जारी रहेगी. रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (sergai lavrov) ने पुष्टि की है. वहीं यूक्रेन की तरफ से दावा किया गया है कि कि जब ये युद्ध शुरू हुआ है तब से यूक्रेन ने 17,000 से अधिक रूसी सैनिक मार गिराए हैं. यूक्रेन के सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ ने कहा कि रूस के युद्धक विमान तबाह किए गए हैं. वहीं इस समय रूस का मुख्य ध्यान पूर्वी डोनबास क्षेत्र पर नियंत्रण करने पर है.