Volodymyr Zelenskyy : रूस से खिलाफ जारी जंग यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के हौसले को नहीं डिगा पाई है. ज़ेलेंस्की अचानक एक कॉफी शॉप पर पहुंचे. सैनिकों संग इस कॉफी शॉप पर ज़ेलेंस्की ने कॉफी पी और कहा कि जंग हम ही जीतेंगे.
ज़ेलेंस्की डोनेत्सक क्षेत्र में फ्रंटलाइन एरिया में जा रहे थे. यहां उन्हें ब्रीफिंग दी जानी थी. रास्ते में वह एक गैस स्टेशन पर रुके और सैनिकों से भी मिले. यहीं पर उन्होंने कहा कि ये हमारा यूक्रेन है, हमारा घर है हमारी सरजमी हैं...जीत हमारी ही होगी...
ये भी देखें- Russia Ukraine War: राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दी चीन को चेतावनी, कहा- ऐसा हुआ तो छिड़ जाएगा थर्ड वर्ल्ड वार