नाम - वेलोडिमीर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy)
उम्र - 44 साल
पद - यूक्रेन के राष्ट्रपति ( President of Ukraine )
ये वह चेहरा है जो आज दुनिया में छाया हुआ है, आज दुनिया इस शख्स को सलाम कर रही है...
वेलोडिमीर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy), फौज की वर्दी में दिखाई दे रहे हैं, महाशक्तिशाली रूस के साथ दो दो हाथ कर रहे हैं, 44 साल के जेलेंस्की, कुछ वक्त पहले कॉमेडी करते थे, जब वह यूक्रेन के नेता चुने गए, तब मीम भी बने, लेकिन किसे पता था वही कॉमेडियन आज रूस जैसी महाशक्ति के सामने खड़ा रहेगा...
ज़ेलेंस्की ने एक और वीडियो जारी किया. उन्होंने कहा "मैं यहां हूं. हम हथियार नहीं डाल रहे हैं. हम देश की रक्षा करेंगे, क्योंकि हमारा हथियार सच्चाई है और हमारी सच्चाई यह है कि यह हमारी भूमि है, हमारा देश है, हमारे बच्चे हैं, और हम इस सब की रक्षा करेंगे." उन्होंने आगे कहा, "बस इतना ही. मैं आपको बस इतना ही बताना चाहता था. यूक्रेन जिंदाबाद"
ज़ेलेंस्की का जन्म 25 जनवरी 1978 को क्रिवीवी रिह, यूक्रेनी एसएसआर, में यहूदी माता-पिता के यहां हुआ था...
ज़ेलेंस्की ने 2019 यूक्रेनी राष्ट्रपति चुनाव में 73.22% मत हासिल कर राष्ट्रपति के चुनाव में जीत हासिल की...
रूस की तरफ से हो रहे हमलों के बीच ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन को सम्बोधित करते हुए कहा,
हम जानते हैं कि हमें युद्ध की ज़रूरत नहीं है. ना ही कोल्ड वॉर ना ही हॉट वॉर. और ना ही कोई हाइब्रिड वॉर की. लेकिन अगर हम पर (दुश्मन) सैनिकों द्वारा हमला किया जाएगा, अगर वे हमारे देश को हमसे या हमारी आजादी, हमारे जीवन, हमारे बच्चों के जीवन को छीनने की कोशिश करेंगे तो हम अपनी रक्षा करेंगे. हमला नहीं, बल्कि अपना बचाव करेंगे. और जब रूस हम पर आक्रमण करेगा, तब वो हमारे चेहरे देखेगा, हमारी पीठ नहीं.
जेलेंस्की के पिता प्रोफेसर थे और उनके दादा ने द्वितीय विश्वयुद्ध लड़ा था. यहूदी परिवार में जन्म लेने वाले जेलेंस्की के पास लॉ की डिग्री है, लेकिन उन्होंने वकालत नहीं की और एक्टिंग की राह चुनी थी।
दुनिया ने हाल में अफगानिस्तान का संकट देखा, जब वहां तालिबान की बढ़ती धमक के बीच राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर चले गए. गनी पर कई आरोप भी लगे और उनकी भद भी पिटी ....
और अब दुनिया ने यूक्रेन के राष्ट्रपति को भी देखा... जो संकट के वक्त भागा नहीं... उसने अमेरिका का ऑफर तक ठुकरा दिया. अमेरिका ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की को कीव से सुरक्षित निकालने का प्रस्ताव दिया था जिसे अब जेलेंस्की ने साफ ठुकरा दिया है और कहा कि, मैं कीव नहीं छोड़ूंगा, हमें कार नहीं हथियार चाहिए...
और अब इस बात की संभावना पूरी है कि अगर यूक्रेन की शिकस्त होती है, तो जेलेंस्की बड़े खतरे के बीच होंगे.....
जानें- Russia Ukraine War Explained: आखिर Russia ने Ukraine पर हमला क्यों किया?