Wagner Group: रूस को बड़ा झटका लगा है. देश में गृहयुद्ध की स्थिति पैदा हो गई है. देश की प्राइवेट आर्मी (ukrain private mercenary force) के तौर पर काम करने वाले वैगनर ग्रुप ने अपने ही देश के खिलाफ विद्रोह (Russia, russia coup) कर दिया है. इसी बीच राष्ट्रपति पुतिन ( vladimir putin) ने कसम खाई है कि पीठ में छुरा भोंकने वालों को बिल्कुल भी बक्शा नहीं जाएगा. बता दें वैगनर ग्रुप के प्रमुख येवेगनी प्रिगोझिन (Yevgeny Prigozhin) ने चेतावनी दी कि वे अपना बदला लेकर रहेंगे. इसी बीच रुसी अधिकारियों ने राजधानी सहित देश के अलग-अलग इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी है. आइये जानते हैं क्या है वैगनर ग्रुप जिसने रुस की नाक में दम कर रखा है.
वैगनर ग्रुप आधिकारिक तौर पर पीएमसी वैगनर के रूप में जाना जाता है. ये एक रुसी अर्धसैनिक संगठन है जिसपर देश का कोई भी कानून और नियम लागू नहीं होता. इसे देश की एक प्राइवेट आर्मी के तौर पर देख सकते हैं. इस संगठन को साल 2014 में यूक्रेन से संघर्ष के दौरान पहचान मिली. उस दौर में इसे एक खुफिया सैनिक समूह के रूप में जाना जाता था जो अधिकांश अफ्रीका और मध्य पूर्व में अधिक सक्रीय थे.