Pakistan: पाकिस्तान ने शुक्रवार को जारी अपनी पहली राष्ट्रीय सुरक्षा नीति (New security policy) में भारत के साथ संबंधों में सुधार की इच्छा जताई है. लेकिन पाकिस्तान ने हिन्दुत्व (Hindutva) आधारित नीतियों, हथियार जमा करने की होड़ और लंबित विवादों के एकतरफा हल थोपने की एकपक्षीय कोशिशों को इसमें प्रमुख बाधा बताया है. पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा नीति में भारत के साथ पाकिस्तान के संबंधों, कश्मीर मुद्दा और अन्य देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों की बात की गई है.
यह भी पढ़ें: भारतीय मूल के ऋषि सुनक बन सकते हैं ब्रिटेन के अगले PM, प्रमुख सट्टेबाज कंपनी का दावा
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस दस्तावेज का अनावरण किया, जिसमें कहा गया है कि देश-विदेश में शांति नीति के तहत पाकिस्तान, भारत के साथ अपने संबंधों को बेहतर बनाना चाहता है. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर मुद्दे का न्यायसंगत और शांतिपूर्ण समाधान हमारे द्विपक्षीय संबंधों के केंद्र बिंदु में रहेगा. इमरान खान ने कहा कि भारत में हिन्दुत्व आधारित नीतियों का बढ़ना गंभीर चिंता का विषय है और इससे पाकिस्तान की सुरक्षा पर तत्काल प्रभाव पड़ता है.